QS University Ranking 2024: DU से लेकर IIT बॉम्बे तक, ये इंस्टीट्यूट रहे इस मामले में टॉप पर
इस लिस्ट में दुनियाभर के 95 देशों के 1397 इंस्टीट्यूशंस को शामिल किया गया था. इंडिया में से केवल डीयू ही एक ऐसा संस्थान है जो टॉप 300 में जगह बना पाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटॉप 100 में एक भी इंडियन इंस्टीट्यूट नहीं है. आईआईटी बॉम्बे को 303वीं रैंक मिली है.
दुनिया की सबसे सस्टेनेबल यूनिवर्सिटी में टोरंटो यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान मिला है. इंडिया से लिस्ट में तीसरा नाम आईआईटी मद्रास का है. इसे 344वां स्थान मिला है.
इस रैंकिंग में 56 इंडियन इंस्टीट्यूट्स को शामिल किया गया है और कुल 22 हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट टॉप 700 में हैं. आईआईटी खड़गपुर इंडिया से चौथे स्थान पर है इसे 349वीं रैंक मिली है. सभी आईआईटीज में से आईआईटी बॉम्बे ने बढ़िया परफॉर्म किया है.
अगली रैंक आईआईटी रुड़की के हिस्से में आयी है. इसे 387वीं पोजीशन मिली है.
आईआईटी और डीयू के बाद जो इंस्टीट्यूट लिस्ट में हैं उनमें से अगला नाम है बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी. इसे 444वीं रैंक मिली है.
अंत में बारी आती है वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की जो 449वीं रैंक पर है. इस लिस्ट में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंग्लोर का भी नाम हैं.
अन्ना यूनिवर्सिटी को 496वीं रैंक दी गई है. आईआईएससी बैंग्लोर को 505वीं रैंक दी गई है. इसके बाद आईआईटी कानपुर और जेएनयू लिस्ट में हैं. इनकी रैंक क्रमश: 522 और 545 है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -