R Ashwin's Qualification: कलाई का वो जादूगर जो क्रिकेटर न होता तो IT engineer बनता, ये है अश्विन की एजुकेशन
R Ashwin Education: रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) भारतीय टीम के के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं. अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को चेन्नई के एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ था. अश्विन पढ़ने लिखने में भी बेहद अच्छे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअश्विन की शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन और सेंट बेड्स एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल में हुई. उन्होंने एसएसएन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में बीटेक किया है.
अश्विन को अपने स्कुल के दिनों से ही क्रिकेट से प्यार है और वह तभी से क्रिकेट खेलते आए हैं. इसके अलावा उनके पिता भी क्लब स्तर पर क्रिकेट खेलते थे.
अश्विन भारतीय गेंदबाजों में 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350 और 400 टेस्ट विकेट तक पहुंचने के नंबर पर पहले स्थान पर हैं.अश्विन एक ही टेस्ट मैच में तीन अलग-अलग मौकों पर शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बने.
आपको शायद ही पता होगा की अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के रूप में की थी. जूनियर क्रिकेट में तो वह बतौर ओपनर खेलते थे और उन्हें उसमें सफलता भी मिली थी.लेकिन वह अपनी गेंदबाजी पर लगातार काम करते रहे और शानदार ऑफ स्पिनर बन गए.
रविचंद्रन अश्विन 2011 क्रिकेट विश्व कप (World Cup) जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया और डेब्यू में पांच विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बने.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -