BPSC ने जारी किए 68 वीं बीपीएससी परीक्षा के नतीजे, इतने उम्मीदवार हुए सफल
जिन उम्मीदवारों ने 68 वीं बीपीएससी परीक्षा में भाग लिया था. उनके लिए बेहद शानदार खबर है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आज इस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. जिसमें 322 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. उम्मीदवार परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट bpsc.bih.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 867 उम्मीदवारों सफल हुए थे. जिनके इंटरव्यू 8 से लेकर 15 जनवरी तक चले थे. इंटरव्यू में करीब 50 उम्मीदवार शामिल नहीं हुए. इस परीक्षा में 322 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है जो काफी खुश हैं. साथ ही उनके परिजन भी काफी उत्साहित हैं.
बीपीएससी की 68वीं संयुक्त परीक्षा के जरिए 324 पदों को भरा जाना है.
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अलग-अलग डिपार्टमेंट्स में नियुक्ति प्रदान की जाएगी. उम्मीदवारों को डीएसपी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर, जेल सुपरिटेंडेंट, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर, सब इलेक्शन ऑफिसर आदि पदों पर नियुक्ति मिलेगी.
टॉप पांच में प्रियांगी मेहता, अनुभव, प्रेरणा सिंह, अंजली जोशी, सौरव रंजन शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -