CBSE Board Results 2024: सीबीएसई बोर्ड ने जारी किया डिजिलॉकर के लिए एक्सेस कोड, जल्द ही रिलीज होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे

बोर्ड ने ये एक्सेस कोर्ड स्कूलों को दे दिया है. इसके सफलतापूर्वक एक्टिव होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिलॉकर एकाउंट्स के ‘इश्यूड डॉक्यूमेंट्स’ सेक्शन से अपने डिजिटल एकेडमिक सर्टिफिकेट्स और दूसरे डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
बता दें कि पिछले दो साल से सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए एडवांस में डिजिलॉकल एकाउंट बनाता है. इससे रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट्स को जल्दी से जल्दी अपने सर्टिफिकेट मिल जाते हैं.

डिजिलॉकर के ‘परिणाम मंजुषा’ से इन्हें डाउनलोड किया जा सकता है. डॉक्यूमेंट्स की सिक्योरिटी के लिए उन्हें एक सीक्रेट एक्सेस कोड दिया जाता है, जिसकी मदद से वे अपने सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.
सीधी तौर पर कहा जाए तो बोर्ड द्वारा ये एक्सेस कोड स्कूलों को दिया जाता है. इसे वे स्टूडेंट्स को देते हैं और हर स्टूडेंट अपने कोड की मदद से डिजिटली सर्टिफिकेट डाउनलोड करता है.
डिजिटल कोड एक्टिव होने से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्दी ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होंगे. स्टूडेंट्स लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
ताजा जानकारियों के अनुसार नतीजे 20 मई के करीब या इसके बाद रिलीज हो सकते हैं. एग्जाम पास करने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स हर विषय में और एग्रीगेट लाने होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -