एक्सप्लोरर
JAC 10th Result 2024: झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के नतीजे जारी, 90.39 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा, ज्योत्सना ने किया टॉप
झारखंड बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी हो गए हैं और इस बार का कुल पास प्रतिशत 90.39 रहा है. इस बार की परीक्षा में ज्योत्सना ज्योति ने टॉप किया है, उनके 99.2 परसेंट अंक आए हैं.

रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिलीज किया गया है और यहीं पर टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेएसी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं.
1/6

रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दी किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं. इनका पता ये है - jac.jharkhand.gov.in, jac.nic.in, jacresults.com, jharresults.nic.in. ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 परसेंट के साथ टॉप किया है. सना संजोरी ने 98.6 परसेंट के साथ दूसरा स्थान पाया है और करिश्मा कुमारी, सृष्टि सौम्या ने 98.4% के साथ तीसरा स्थान पाया है.
2/6

झारखंड बोर्ड के पिछले सालों के नतीजों की बात करें तो वे कुछ इस प्रकार रहे थे. साल 2023 – 95.38 परसेंट साल 2022 – 95.60 परसेंट साल 2022 – 95.93 परसेंट साल 2019 – 75.07 परसेंट साल 2018 – 59.56 परसेंट
3/6

इस साल की परीक्षा के टॉपर्स की घोषणा हो गई है. अगर पिछले साल के टॉपर्स की बात करें तो पहली, दूसरी और तीसरी रैंक इस प्रकार थी. श्रेया सोंगी पहले स्थान पर, सौरभ कुमार पल दूसरे स्थान पर, दीक्षा भारती और दीप मित्रा तीसरे स्थान पर.
4/6

साल 2022 की बात करें तो तीनों स्थान पर लड़कों का कब्जा था. पहली रैंक आयी थी मनीष कुमार कटियार की जिन्होंने 490 अंक पाए थे, दूसरी रैंक थी कुंदन कुमार की जिन्होंने 488 मार्क्स पाए थे और तीसरी रैंक थी आयुष कुमार हिंद की जिनके भी 488 अंक आए थे.
5/6

झारखंड बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं 6 से 26 फरवरी 2024 के बीच आयोजित की गई थी. पिछली साल की तुलना में इस बार एग्जाम भी जल्दी आयोजित हुए और रिजल्ट भी जल्द रिलीज किया गया है.
6/6

पिछली साल का कुल पास प्रतिशत 95.38 था. इस साल लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ा था. साल 2023 में लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 95.54 गया था और लड़कों का 95.19.
Published at : 19 Apr 2024 12:21 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
इंडिया
राजस्थान
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion