IIT में नहीं मिला दाखिला तो श्लोक ने Youtube को बनाया सहारा और लिख दी कामयाबी की दास्तान
टेक इन्फ्लुएंसर टेक बर्नर (श्लोक श्रीवास्तव) IIT में प्रवेश विफल होने के बाद सफल हुए. उन्होंने असफलता को सबक के रूप में लिया. सफल लोगों के उदाहरणों ने उन्हें प्रेरित किया और उन्होंने खुद को एक विजेता के रूप में देखा. आज, उनके यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उनके वीडियो काफी ज्यादा वायरल होते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्लोक ने बचपन से इंजीनियर बनने का सपना देखा था. उनके पेरेंट्स चाहते थे कि जेईई में अच्छे अंक लाएं और IIT में एडमिशन लें. जिस कारण उन्हें लंबे समय तक कोचिंग और ट्यूशन में बिताना पड़ा.
श्लोक पढ़ाई में होशियार थे जिस कारण सभी को उम्मीद थी कि वह जेईई एग्जाम में सफल होंगे. लेकिन नतीजे आने पर पता चला कि श्लोक परीक्षा में असफल रहे हैं. जिसके बाद श्लोक मानों सदमे में चले गए हों. उन्हें तीन महीनों तक असफलता ही नजर आ रही थी.
कुछ समय बाद श्लोक ने सफल लोगों के बारे में पढ़ा. जिसमें उन्होंने पाया कि हर कोई सफल व्यक्ति असफलता के बाद ही उस मुकाम तक पहुंच पाया है. जिसके बाद श्लोक ने पाया कि जिन्होंने रुकना नहीं सीखा वे असली विजेता हैं.
आज के टाइम पर शुल्क के चैनल पर करोड़ो की संख्या में सब्सक्राइबर हैं. उनका चैनल टेक बर्नर के नाम से है. साथ ही उनके ढेर सारे फॉलोअर्स हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -