Special Female Force: इस देश के पास है महिलाओं की स्पेशल फोर्स, दुश्मन नाम से ही खाते हैं खौफ
नॉर्वे की सेना में महिलाओं को सशक्त बनाने और उनकी क्षमताओं का बेहतर इस्तेमाल करने के उद्देश्य से 2014 में जेगरट्रॉपेन नाम की विशेष बल इकाई का गठन किया गया था. यह दुनिया की पहली ऐसी विशेष इकाई है जो पूरी तरह से महिलाओं से बनी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनॉर्वे की सेना ने इस इकाई को इसलिए बनाया क्योंकि उन्हें कुछ विशेष मिशनों और परिस्थितियों में महिला सैनिकों की आवश्यकता महसूस हुई.
जेगरट्रॉपेन की महिला सैनिक कठिन प्रशिक्षण से गुजरती हैं, जो सामान्य सैनिकों से अधिक कठिन है. इसमें आर्कटिक अस्तित्व, गश्त, गुप्त कार्य और युद्ध कौशल शामिल हैं.
इन महिलाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत बनाया जाता है ताकि वे चुनौतियों का सामना कर सकें.
नॉर्वे सेना में महिला सैनिकों की भर्ती होती है, खासकर उन मिशन के लिए जहां महिला पूछताछ और संपर्क की आवश्यकता होती है. शुरूआत में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -