सपनों के पीछे दौड़ना और अपने विचारों पर विश्वास रखना सिखाती है इस महान वैज्ञानिक की कहानी
Albert Einstein: अल्बर्ट आइंस्टीन एक प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे, जिन्होंने अपने जीवन में काफी सफलता प्राप्त की. उनके जीवन की कहानी काफी प्रेरणा देने वाली है. आपको बता दें कि आइंस्टीन बचपन से ही एक अलग ही तरीके के व्यक्ति थे. (Pixabay)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअल्बर्ट आइंस्टीन स्कूल में कड़ी मेहनत करने में परेशानी होती थी. लेकिन आइंस्टीन के पास बचपन से ही खूब सोचने की शक्ति थी. इसके बावजूद भी वो अपनी रूचि के अनुसार खुद से शिक्षा लेने लगे. उनकी गणित और विज्ञान में विशेष रुचि थी. (Pixabay)
आइंस्टीन ने सफलता पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना किया. उनकी सफलता का राज उनके अलग सोच और अपने विचारों पर विश्वास रखना था. उन्हें अक्सर नया सोचने का मौका मिलता था और उनका ध्यान किसी नई चीज पर केंद्रित रहता था. उन्होंने अपने विचारों को कभी दबाया नहीं और हमेशा अपने सपनों की तरफ बढ़ते रहे. (Pixabay)
अल्बर्ट आइंस्टीन ने कई महत्वपूर्ण वैज्ञानिक सिद्धांत दिए हैं. जिनमें से प्रमुख सिद्धांत समानता सिद्धांत, प्रकाश विद्युत प्रभाव, द्रव्यमान-ऊर्जा तुल्यता (E=mc²) आदि शामिल हैं. आइंस्टीन ने अपनी जिंदगी भर काम किया और दुनिया में नाम भी किया. उन्हें भौतिकी के लिए नोबेल पुरस्कार भी मिला. उनके विचार-धारा ने वैज्ञानिक दुनिया में एक नया आयाम दिया. जिसने दुनिया को एक अलग रूप दिया. (Pixabay)
आइंस्टीन की कहानी हमें यह सिखाती है कि अपने सपनों के पीछे दौड़ना चाहिए और अपने विचारों पर विश्वास रखना चाहिए. उनका जीवन एक प्रेरणा देने वाला उधार है कि काम किया जाए और हर नहीं मानी जाए, तो सफलता निश्चित है. (Pixabay)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -