सुनीता विलियम्स की तरह कैसे बन सकते हैं एस्ट्रोनॉट? जानें इसके लिए कहां लेना होगा एडमिशन
सुनीता विलियम्स एक अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री हैं जिन्होंने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय तक चलने का रिकॉर्ड बनाया है. 1958 में सुनीता के पिता अहमदाबाद से अमेरिका चले गए और मैसाचुसेट्स में रहने लगे. सुनीता अपने परिवार की सबसे छोटी संतान हैं. फिलहाल वह किन्हीं कारणों की वजह से स्पेस में ही फंसी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनीता विलियम्स ने 1983 में नीधम हाई स्कूल और 1987 में यूएस नेवल एकेडमी से फिजिकल साइंस में बीएससी की डिग्री हासिल की. सुनीता विलियम्स ने 1995 में फ्लोरिडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की.
भारतीय मूल की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स मई 1987 में अमेरिकी नौसेना में भर्ती हुईं. 6 महीने के बाद उन्हें बेसिक डाइविंग ऑफिसर बनाया गया. 1989 में वे नेवल एविएटर बनीं. जिसके बाद वह लगातार कामयाबी की सीढ़ी चढ़ती रहीं.
अगर आप भी सुनीता विलियम्स की तरह स्पेस में जाना चाहते हैं तो आप 12वीं क्लास पास करने के बाद एरोनॉटिक्स, एविएशन, एस्ट्रोफिजिक्स, एयरोस्पेस आदि में ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्स में पीएचडी भी की जा सकती है. इसके अलावा एरोनॉटिक्स, एरोस्पेस इंजीनियरिंग में बीटेक भी किया जा सकता है.
ये कोर्स पूरा करने के बाद आप नासा, इसरो जैसे संस्थानों में काम करने मौका पा सकते हैं और तगड़ी सैलरी भी पा सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -