Photos: ये हैं दुनिया के सबसे अतरंगी स्कूल ड्रेस, लड़कियां पहनती हैं ऐसे कपड़े
ब्रिटेन का नॉरलैंड नैनी स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को आप दूर से ही देख कर पहचान जाएंगे कि इन्हें नैनी बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है. यहां का स्कूल ड्रेस बिल्कुल अजीब है. यहां क्लास के दौरान भी छात्राएं स्कूल ड्रेस के साथ सफेद ग्लव्स पहन कर आती हैं. यह देखने में बेहद अतरंगी लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्रिस्ट हॉस्पिटल स्कूल एक ऐसा स्कूल है जिसका यूनिफॉर्म देख कर आप अपना माथा पीट लेंगे. ये स्कूल ब्रिटेन में है. यहां के छात्र अपने स्कूल ड्रेस के साथ पीले रंग के लंबे मोजे पहनते हैं जो दूर से ही दिख जाता है.
Beichuan County स्कूल चीन में है. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को आप दूर से ही देख कर पहचान सकते हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे स्काई ब्लू करल की आर्मी वाली ड्रेस पहनते हैं, जिसके साथ लाल रंग का पट्टा लगा होता है. यह देखने में काफी अजीब लगता है.
ब्रिटेन का ईटोन कॉलेज भी ऐसा ही एक अजीबोगरीब स्कूल है. यहां पढ़ने वाली छात्राएं पूरे साल स्कर्ट के साथ लॉन्ग कोट पहन कर घूमती हैं. छात्रों का भी ड्रेस बिल्कुल ऐसा ही है. यहां पढ़ने वाले छात्रों को आप देखेंगे तो आपको हैरिपॉटर फिल्म कि याद आ जाएगी.
Brighton Secondary School जो ऑस्ट्रेलिया में है, यहां की छात्राओं का स्कूल ड्रेस देखने में एकदम अजीब लगता है. डल ग्रीन कलर की ड्रेस पर चेक बने हुए हैं. इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्राओं को भी अपना स्कूल नहीं पसंद है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -