ये हैं DU के टॉप कॉलेज, यहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों के बीच रहती है होड़
यूं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों के बीच होड़ देखने को मिलती है. हालांकि इनमें से भी कुछ कॉलेज ऐसे हैं जो स्टूडेंट्स की टॉप च्वॉइस में रहते हैं. जानते हैं डिटेल में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम आपको यहां जो कॉलेज की लिस्ट दे रहे हैं वो मुख्य तौर पर एनआईआरएफ रैंकिंग पर आधारित है. इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम आता है महाराजा अग्रसेन कॉलेज का. ये कॉलेज स्टूडेंट्स की पहली च्वॉइस होता है. सीयूईटी यूजी परीक्षा पास कर लें तो यहां एडमिशन ले सकते हैं.
लिस्ट में अगला नाम मिरांडा हाउस का है. इसे देश के 100 सबसे अच्छी रैंक वाले कॉलेजों में से एक माना जाता है. इस कॉलेज ने लगातार 6 साल तक ये रिकॉर्ड कायम रखा. इसे पहला स्थान मिला. इसके बाद अगला नाम हिंदू कॉलेज का है. इसे एनआईआरएफ रैंकिंग में दूसरा स्थान मिला है.
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन को रैंकिंग में 5वां स्थान मिला है और ये भी लड़कियों की पहली पसंद बनने वाला कॉलेज है. यहां भी एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगला नाम आत्मारात सनातन धर्म कॉलेज का है. इसे रैंकिंग में 7वां स्थान मिला है.
आगे बढ़ने पर जिस कॉलेज का नाम आता है वह है किरोड़ीमल कॉलेज. इसे रैंकिंग में दसवां स्थान मिला है और यहां से अमिताभ बच्चन और नवीन पटनायक जैसी हस्तियों ने पढ़ाई की है. सेंट स्टीफंस कॉलेज इस लिस्ट का अगला नाम है. राहुल गांधी, सचिन पायलट जैसे लोगों ने यहां से पढ़ाई की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -