दांतों की हिफाजत करना सिखाते हैं देश के ये टॉप डेंटल कॉलेज, पढ़ाई के बाद पक्की होगी मोटी कमाई
एनआईआरएफ रैंकिंग के अनुसार देश के टॉप डेंटल कॉलेजों की लिस्ट में सबसे पहला नाम सविता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड टेक्निकल साइंसेज का है. ये कॉलेज तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित है. रैंकिंग के अनुसार दूसरे नंबर पर मणिपाल कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज, मणिपाल कर्नाटक है. इसके बाद डॉ. डी. वाई. पाटिल विद्यापीठ, पुणे आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचौथे स्थान की बात करें तो राजधानी दिल्ली में स्थित मौलाना आज़ाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज इस नंबर पर काबिज है. मेंगलुरु का ए.बी.शेट्टी मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज 5वें स्थान पर आता है.
रैंकिंग के अनुसार चेन्नई का एसआरएम डेंटल कॉलेज 6वें नंबर पर आता है. जबकि इसके बाद चेन्नई स्थित ही श्री रामचन्द्र उच्च शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान का नंबर है.
इन कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार का 12वीं विज्ञान विषयों से पास होना जरूरी है. 12वीं क्लास में उम्मीदवार के कम से कम 50% अंक होने आवश्यक है. इसके अलावा उम्मीदवार का NEET परीक्षा पास होना भी आवश्यक है.
डेंटिस्ट दांतों, मसूड़ों और मुंह के अन्य भागों के स्वास्थ्य और रोगों का निदान, उपचार और रोकथाम करते हैं.
डेंटिस्ट बनने के लिए उम्मीदवार BDS (Bachelor of Dental Surgery) या फिर MDS (Master of Dental Surgery) की डिग्री हासिल करनी होगी. डेंटिस्ट बनकर आप बढ़िया रुपये कमा सकते हैं आप किसी अस्पताल में डेंटिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं साथ ही अपना डेंटल क्लिनिक भी खोल सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -