साक्षरता दर में दिल्ली, यूपी व राजस्थान नहीं ये राज्य हैं सबसे आगे, 5 वां स्थान जानकर रह जाएंगे हैरान
हमारे देश में कई राज्य हैं. इन सभी राज्यों की अलग-अलग विशेषता है. कई राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए फेमस हैं. तो कोई राज्य फसल उत्पादन के क्षेत्र में अग्रणी हैं. तो कई राज्यों में हिस्टोरिकल मोनुमेंट्स की भरमार है. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में भारत के कौन से राज्य अग्रणी है. भारत का सबसे पढ़ा लिखा राज्य कौन सा है? आइए जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाउथ इंडिया में मौजूद केरल राज्य को देश का सबसे पढ़ा लिखा राज्य कहा जाता है. केरल साक्षरता के मामले में नंबर 1 है. रिपोर्ट्स की मानें तो केरल की साक्षरता दर करीब 94 प्रतिशत है, जो अन्य राज्यों से काफी अधिक है.
केरल के बाद दूसरे नंबर लक्षद्वीप का नाम आता है. रिपोर्ट्स के अनुसार लक्षद्वीप की साक्षरता दर 91.85 प्रतिशत है. लक्षद्वीप अपनी सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. देश-विदेश से सैलानी यहां छुट्टियां मानाने के लिए आते हैं.
देश के तीसरे सबसे ज्यादा साक्षरता दर वाले राज्य की बात करें तो नार्थ-ईस्ट में स्थित खूबसूरत और शांत राज्य मिज़ोरम का नाम आता है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि मिजोरम की साक्षरता दर 91.33% है.
अगर हम देश के चौथे सबसे अधिक साक्षरता दर वाले राज्य के बारे में बात करें तो ये राज्य सैलानियों की पहली पसंदों में से एक है. ये राज्य अपने समुद्री बीचों की वजह से भी काफी प्रसिद्ध है. जी हां हम गोवा की बात कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार गोवा की साक्षरता दर 87.7% है.
पांचवे नंबर पर भी नार्थ ईस्ट का राज्य त्रिपुरा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक त्रिपुरा की साक्षरता दर 87.22 फीसदी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -