Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूजीसी का बड़ा फैसला! CUET के बाद सीटें खाली होने पर भी छात्रों को मिल सकेगा दाखिला
यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश का कहना है कि कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों में तीन या चार दौर की काउंसलिंग के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं. यह न केवल संसाधनों की बर्बादी है बल्कि कई छात्रों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा से वंचित रखता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविश्वविद्यालय अपनी खाली सीटों को भरने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) जारी कर रहे हैं. CUET परीक्षा में शामिल हुए छात्र, जिन्होंने पहले विश्वविद्यालयों में आवेदन नहीं किया था, उन्हें भी विचार किया जाएगा.
सीयूईटी परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों को अब उनके विषय पत्र की परवाह किए बिना प्रवेश के लिए विचार किया जा सकता है.
विश्वविद्यालय किसी विशेष पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए डोमेन विषय-विशिष्ट मानदंडों में ढील दे सकता है.
यदि CUET में शामिल होने वाले आवेदकों की सूची को समाप्त करने के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो विश्वविद्यालय अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर सकता है या संबंधित विभाग एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -