UP Board 10th, 12th Result 2024: अगर इंटरनेट ना हो तेज तो SMS के जरिए ऐसे करें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट चेक
अगर रिजल्ट के दौरान आपका इंटरनेट काम ना करे तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप एसएमएस के जरिए भी कुछ ही सेकंड में रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके लिए आपको करना ये होगा कि रिजल्ट जारी होने के बाद अपना फोन लेना होगा. फिर उसके एसएमएस वाले ऑप्शन में जाना होगा.
एसएमएस वाले ऑप्शन में जाने के बाद आपको वहां UP12Roll Number या UP10Roll Number टाइप करना होगा.
इसे टाइप करने के बाद आपको इस एसएमएस को 56263 पर भेज देना होगा. एसएमएस भेजते के वक्त इस बात का ख्याल रखें कि एसएमएस उसी सिम से भेजें जिससे आप इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं. यानी उसमें टॉकटाइम का होना जरूरी है.
इसके अलावा एसएमएस भेजते वक्त आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि रोल नंबर में एक भी जगह स्पेस ना जाए. अगर ऐसा हुआ तो आपका रिजल्ट एसएमएस के जरिए नहीं दिख पाएगा.
जैसे ही आप सही ढंग से एसएमएस भेजेंगे, आपका रिजल्ट कुछ ही समय में एसएमएस की फॉर्म में आपके सामने आ जाएगा. इस मैसेज का आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं और फिर जिसे चाहे उसे दिखा सकते हैं.
इसके अलावा आप बोर्ड परीक्षा के नतीजे आधिकारिक साइट के साथ-साथ ABP Live upresults.nic.in upmsp.edu.in up10.abplive.com up12.abplive.com पर भी देख सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -