एक्सप्लोरर
UP NEET Counselling 2024: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 की तारीखें जारी, 9 सितंबर से कराएं रजिस्ट्रेशन
UP NEET UG Counselling 2024 Round 2: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का राउंड टू का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन तीन दिन बाद शुरू होंगे. जरूरी तारीखें यहां चेक कर सकते हैं.
![UP NEET UG Counselling 2024 Round 2: यूपी नीट यूजी काउंसलिंग का राउंड टू का शेड्यूल रिलीज कर दिया गया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन तीन दिन बाद शुरू होंगे. जरूरी तारीखें यहां चेक कर सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/da153541704bedb55a9e1b86a7d4b3c01725610451867140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग, उत्तर प्रदेश ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड टू की तारीखें जारी कर दी हैं. आवेदन करने के लिए upneet.gov.in पर जाना होगा.
1/6
![यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड टू के लिए रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से शुरू होंगे. कैंडिडेट्स को गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटा सीटों के तहत प्रवेश मिलेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/cfc6553011f4da5220604bc11bc6cb50814c0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के राउंड टू के लिए रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से शुरू होंगे. कैंडिडेट्स को गवर्नमेंट और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में स्टेट कोटा सीटों के तहत प्रवेश मिलेगा.
2/6
![राउंड टू के रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से 13 सितंबर 2024 के बीच होंगे. फीस और सिक्योरिटी मनी जमा करने की लास्ट डेट 13 सितंबर है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/dfa9616534ede86f4d4641e6149e34173a0ef.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
राउंड टू के रजिस्ट्रेशन 9 सितंबर से 13 सितंबर 2024 के बीच होंगे. फीस और सिक्योरिटी मनी जमा करने की लास्ट डेट 13 सितंबर है.
3/6
![मेरिट लिस्ट 14 सितंबर को आएगी और ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग 14 सितंबर से 18 सितंबर 2024 के बीच की जा सकेगी. सीट अलॉटमेंट के नतीजे 19 सितंबर को घोषित होंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/bf621a535c37382ebbf9d610ce764240d2e96.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मेरिट लिस्ट 14 सितंबर को आएगी और ऑनलाइन च्वॉइस फिलिंग 14 सितंबर से 18 सितंबर 2024 के बीच की जा सकेगी. सीट अलॉटमेंट के नतीजे 19 सितंबर को घोषित होंगे.
4/6
![जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट हो जाते हैं, वे अलॉटमेंट लेटर्स को 20 से 25 सितंबर के बीच डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हीं तारीखों पर एडमिशन भी ले सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/262c8de0dd31c73ecd445061913fa78e21675.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिन कैंडिडेट्स को कॉलेज अलॉट हो जाते हैं, वे अलॉटमेंट लेटर्स को 20 से 25 सितंबर के बीच डाउनलोड कर सकते हैं और इन्हीं तारीखों पर एडमिशन भी ले सकते हैं.
5/6
![स्टेट कोटा सीटों के तहत एडमिशन लेने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश के लिए 2000 रजिस्ट्रेशन फीस और 30 हजार सिक्योरिटी डिपॉजिट करनी होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/9ef2ac90a3a1a9fbb52fb35fb8462daf81134.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्टेट कोटा सीटों के तहत एडमिशन लेने के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में प्रवेश के लिए 2000 रजिस्ट्रेशन फीस और 30 हजार सिक्योरिटी डिपॉजिट करनी होगी.
6/6
![वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 2000 रजिस्ट्रेशन फीस और 2 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. जो पहले रजिस्टर करा चुके हैं, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/06/78613dc10fcbb3fa4d9cd478fc812f4fcd676.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए 2000 रजिस्ट्रेशन फीस और 2 लाख रुपये सिक्योरिटी मनी जमा करनी होगी. जो पहले रजिस्टर करा चुके हैं, उन्हें फिर से रजिस्ट्रेशन फीस नहीं देनी है.
Published at : 06 Sep 2024 01:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)