UPSC Prelims 2024: बिना गाइडलाइंस पढ़ें ना जाएं एग्जाम देने, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
लेकिन एग्जाम के समय एक गलती से आप एग्जाम के बाहर हो सकते हैं. जानिए गाइडलाइंस नियमों के मुताबिक एग्जाम के समय आप क्या लेकर जा सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपीएससी प्री परीक्षा का समय सुबह है. सामान्य अध्ययन का पेपर सुबह के सत्र में सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और सीएसएटी का पेपर दोपहर के सत्र में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
गाइडलाइंस के मुताबिक यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ वैध फोटो पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं. वहीं उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा.
गाइडलाइंस के मुताबिक किसी भी व्यक्ति को परीक्षा परिसर में कोई भी कीमती सामान, मोबाइल फोन, डिजिटल घड़ी, अन्य आईटी गैजेट, किताबें, बैग आदि लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं है.
गाइडलाइंस में इस बात का उल्लेख है कि उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में सिर्फ अपना ई-एडमिट कार्ड, पेन, पेंसिल, पहचान प्रमाण, स्व-फोटो की प्रतियां और एडमिट कार्ड में निर्दिष्ट कोई भी अन्य सामान ले जाने की अनुमति है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -