IAS Success Story: UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को आईएएस ईशा ने दी ये सलाह, जानें
यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) पास करना कोई आसान काम नहीं है. इसके लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत के साथ सही राणिनीति अपनाने की जरूरत होती है. आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 8वीं क्लास में ही आईएएस बनने की ठान ली थी. उत्तर प्रदेश कैडर की आईएएस अधिकारी ईशा दुहन 2014 बैच की अधिकारी हैं. उन्होंने इस परीक्षा में 59वीं रैंक हासिल की थी. (Image Source: Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईशा दुहन का कहना है कि वह आठवीं क्लास से ही आईएएस बनाना चाहती थीं. वह बायोटेक्नोलॉजी में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन के अंतिम साल में यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने के लिए तैयारी शुरू की थी. वह यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए सुबह 5:30 बजे से क्लास अटेंड करती थीं. जिसके बाद वह यूनिवर्सिटी पढ़ने जाती थीं. (Image Source: Instagram)
कुछ समय बाद IAS ईशा को लगा कि उन्हें पहले अपने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करनी लेनी चाहिए. उसके बाद वह यूपीएससी की तैयारी कर सकती हैं. कॉलेज की पढ़ाई समाप्त होने के बाद वह दिल्ली आ गई जहां उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. (Image Source: Instagram)
ईशा बताती हैं कि उन्होंने तैयारी के शुरुआती दिनों में ऑप्शनल सब्जेक्ट को क्लियर करने के लिए तैयारी की. साथ ही वह हर दिन अख़बार जरूर पढ़ती थीं. (Image Source: Instagram)
UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को आईएएस ईशा ने सलाह दी कि वह पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र जरूर देखें, जिससे उम्मीदवार पेपर पैटर्न को समझ सकेंगे. (Image Source: Instagram)
ईशा दुहन ने उम्मीदवारों को सलाह दी कि वह तैयारी करने के लिए सोर्स को तय कर लें. उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की किताबें परीक्षा की तैयारी में उम्मीदवारों को बेहद मदद करती हैं. (Image Source: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -