इतनी पढ़ी-लिखी हैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस, इन दो देशों से की है पढ़ाई
बताते चलें कि कमला हैरिस पहली अश्वेत अमेरिकी और दक्षिण एशियाई अमेरिकी नागरिक बनीं जो उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतीं. पिछले लगभग चार वर्षों से वह राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ काम कर रही हैं. लेकिन वर्ष हो रहे चुनाव में कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की प्रबल दावेदार हैं. डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर हैरिस को अपना कैंडिडेट बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकमला हैरिस का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ. उनकी मां श्यामला गोपालन भारत से ताल्लुक रखती हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार कमला हैरिस जब दस साल से भी छोटी थीं तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था इसके बाद से वे अपनी मां के साथ ही रहीं.
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो कमला हैरिस ने अमेरिका और कनाडा दोनों ही देशों से पढ़ाई कर चुकी हैं. उन्होंने राजनीति में उतरने से पूर्व वकील के तौर पर कैलिफोर्निया में कार्य किया.
कमला हैरिस ने मॉन्ट्रियल में स्थित वेस्ट हाई स्कूल में पढ़ाई की. इसके बाद कमला ने मॉन्ट्रियल के ही वेनिर कॉलेज में एडमिशन लिया. जहां करीब डेढ़ से दो वर्ष पढ़ने के बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका पहुंच गईं.
अमेरिका आने के बाद कमला हैरिस ने हावर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया। यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन की.
हावर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के हेस्टिंग्स कॉलेज ऑफ लॉ में प्रवेश लिया. यहां से उन्होंने ज्यूरिस डॉक्टर (जेडी) की डिग्री प्राप्त की. साल 1990 में कैलिफोर्निया बार एसोसिएशन का हिस्सा बन गईं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -