School Reopen: खोले गए यूपी के स्कूल, कोविड नियमों का पालन करना जरूरी
कोविड-19 की थमती रफ्तार के बीच आज से यूपी (UP) में विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोले गए. स्कूलों में कक्षाएं कोविड-19 से बचाव के प्रोटोकॉल (Protocol) के तहत संचालित की जा रहीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्यार्थियों को मास्क पहनकर ही स्कूल पहुंचना है और क्लास में भी कोविड -19 (Covid-19) से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों (Guidelines) का पालन करना है. स्कूल परिसर में डिस्टेंसिंग का भी पालन करना है.
प्रदेश में कोविड के मामलों को देखते हुए 06 फरवरी तक स्कूल (School) बंद रखने के निर्देश जारी किए गए थे.
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Avasthu) ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की दरों में प्रभावी रूप से कमी होने के दृष्टिगत निर्णय लिया गया है कि कक्षा - 09, 10, 11, 12 और सभी डिग्री कॉलेज कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए 07 फरवरी से खुल सकेंगे.
अपर मुख्य सचिव ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल के पालन को लेकर निर्देश दिए हैं कि स्कूल-कॉलेजों में मास्क (Mask) अनिवार्य रहेगा. साथ ही कोविड हेल्प डेस्क (Covid Help Desk) की स्थापना की जाए.
यूपी के अलावा बिहार (Bihar) में भी आज से कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए शैक्षणिक संस्थान खोले गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -