एक्सप्लोरर
ट्रैवलिंग के शौक को बनाया करियर, नौकरी छोड़ वरुण बन गए Vlogger, अब इंटरनेट पर मचा रहे धमाल
घूमने के शौकीन वरुण वागीश ने अपने जुनून को करियर बना लिया. कम बजट में घूमना, कई देशों की यात्रा और कमाल की फैन फॉलोइंग के साथ वह लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं.
![घूमने के शौकीन वरुण वागीश ने अपने जुनून को करियर बना लिया. कम बजट में घूमना, कई देशों की यात्रा और कमाल की फैन फॉलोइंग के साथ वह लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/9a655bd4966b28bfa6606e5973351d291716199836887349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
घूमने का शौक हर किसी को होता है. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में मानों कई लोग सब कुछ भूल जाते हैं और अपने कामों में लगे रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने घूमने के शौक को जुनून में बदला और आज उनके लाखों चाहने वाले हैं. ये व्यक्ति कई देशों की यात्रा कर चुका है. हम बात कर रहे हैं ट्रैवल व्लॉगर वरुण वागीश की.
1/5
![वरुण वागीश ने अपने जूनून के चलते अपनी सालों पुरानी जॉब को भी छोड़ दिया. आज वे कई देशों में घूम चुके हैं. इसके अलावा वह ये भी बताते हैं कि किस तरह कम बजट में घूमा जा सकता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/dec7a0ea3921fe98db5dfc9c10d7eb78010c8.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण वागीश ने अपने जूनून के चलते अपनी सालों पुरानी जॉब को भी छोड़ दिया. आज वे कई देशों में घूम चुके हैं. इसके अलावा वह ये भी बताते हैं कि किस तरह कम बजट में घूमा जा सकता है.
2/5
![वरुण वागीश का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके माता-पिता की सरकारी नौकरी में थे. जिस कारण उनका बचपन आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में बीता. पढ़ाई के लिए वे दिल्ली आए और मास कम्युनिकेशन में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/aaad9af70aeb8742f901f5a2f53f53cc7ab13.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण वागीश का जन्म दिल्ली में हुआ था. उनके माता-पिता की सरकारी नौकरी में थे. जिस कारण उनका बचपन आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान में बीता. पढ़ाई के लिए वे दिल्ली आए और मास कम्युनिकेशन में स्नातक, स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी की.
3/5
![वरुण दिल्ली में पढ़ाई के साथ नौकरी करते थे और अपने खाली समय में हिमालय की यात्रा पर निकल जाते थे. यात्राओं की जानकारी और राय वह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/59c6221162578416d2fff62ddafcddd0a2b1b.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण दिल्ली में पढ़ाई के साथ नौकरी करते थे और अपने खाली समय में हिमालय की यात्रा पर निकल जाते थे. यात्राओं की जानकारी और राय वह "माउंटेन ट्रैकर" नाम के अपने YouTube चैनल पर देते थे.वीडियो को मिलने वाली लोकप्रियता से प्रेरित होकर उन्होंने नौकरी छोड़ने का मन बनाया और व्लॉगर बन गए.
4/5
![वरुण अब तक अमेरिका, कनडा, रूस, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईजिप्ट, मॉरीशस, तुर्की, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान समेत कई देशों की सैर कर चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/c93f24d6bab22dec15f37148b506befb346b1.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वरुण अब तक अमेरिका, कनडा, रूस, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया, ईजिप्ट, मॉरीशस, तुर्की, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान समेत कई देशों की सैर कर चुके हैं.
5/5
![उनके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/20/2b97e0064a441055fca0f02b8b1ce7bfe91dc.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उनके "माउंटेन ट्रैकर" नाम के YouTube चैनल पर 1.58 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वरुण की फैन फोल्लोविंग काफी शानदार है.
Published at : 20 May 2024 03:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)