चीन में कैसी होती है स्कूल की यूनिफॉर्म? लड़कियों को पहननी होती है ऐसी ड्रेस
सभी जगहों की तरह चीन में भी यूनिफॉर्म स्कूल और रीज़न के हिसाब से अलग-अलग होती है. केजी में कई बार यूनिफॉर्म नहीं होती.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगर मोटी तौर पर बात करें तो यहां सफेद शर्ट और डार्क पैंट लड़कों के लिए और सफेद शर्ट और डार्क स्कर्ट या पैंट लड़कियों की ड्रेस होती है.
कई जगहों पर रेड स्कार्फ भी पहनना होता है. इसमें जैकेट और ब्लेजर भी ऐड हो जाते हैं. इन पर स्कूल का एम्बलम बना होता है.
रेड स्कार्फ 6 से 14 साल के बच्चे पहने दिखते हैं. ये यंग पायनियर्स में मेम्बरशिप का प्रतीक माना जाता है.
लाल कलर रेवोल्यूशन के लिए अपना खून छलकाने वाले लोगों की याद दिलाता है.
यहां की स्कूल यूनिफॉर्म जापान और कोरिया की तरह अट्रैक्टिव नहीं बनाई जाती क्योंकि ऐसी मान्यता है कि इससे बच्चों का ध्यान भटकेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -