किस देश के टीचर्स माने जाते हैं सबसे अच्छे, इस लिस्ट में कहां आता है भारत?
बल्कि आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं. नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एजेंसी जिसे नासा के नाम से भी जाना जाता है. कुछ सालों पहले जारी किए गए आंकड़े में 36% नासा के कर्मचारी भारतीय थे. तो वहीं अमेरिका में कार्यरत डॉक्टर में से 38% डॉक्टर भारतीय थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह आंकड़े इस बात के सबूत हैं कि भारतीयों की शिक्षा दुनिया में काफी उच्च दर्जे की है. लेकिन इस बीच कई लोगों के मन में सवाल आता है. दुनिया में सबसे अच्छे टीचर्स कहां के होते हैं. भारतीय टीचर्स इस लिस्ट में कौन से नंबर पर है.
दुनिया में अगर शिक्षा की और शिक्षा प्रणाली की बात की जाए तो फिनलैंड सबसे टाॅप पर आता है. फिनलैंड में शिक्षक बना भारत में सिविल सर्विसेज अधिकारी बनने के बराबर होता है. वहां शिक्षा का स्तर काफी उच्च है. वहां शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया काफी कठिन है.
तो वही सिंगापुर की भी शिक्षा प्रणाली दुनिया में बेहतरीन मानी जाती है. सिंगापुर सरकार अपने देश के शिक्षकों पर और शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए बड़ा निवेश करती है. सिंगापुर में शिक्षकों को आधुनिक फैसेलिटीज मुहैया करवाई जाती हैं.
जापान टेक्नोलॉजी के मामले में दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होने वाला देश है. जापान शिक्षा का स्तर भी बेहद अच्छा है. जापान में टीचर बनने के लिए आपको कठिन एग्जाम से गुजरना होता है. टीचर्स के लिए जापान में बहुत से एडवांस प्रोग्राम भी करवाए जाते हैं.
इसके अलावा साउथ कोरिया और चीन भी शिक्षा के मामले में अच्छे माने जाते हैं. वहीं अगर भारत की बात की जाए तो भारत में शिक्षकों की स्थिति पिछले कुछ सालों से बेहतर हो रही है. लेकिन अभी भी भारत के ज्यादातर शिक्षक टॉप लेवल के नहीं होते. हालांकि अब भारत में भी मॉडर्न टेक्नोलॉजी को शिक्षा में लाया जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -