World Tutor’s Day: पढ़ने-पढ़ाने के जज्बे को सलाम करता है ये दिन, ट्यूटर्स डे को ऐसे बनाएं खास
ये दिन विशेष तौर पर उन लोगों के लिए है जो किसी न किसी रूप में कुछ लोगों को, समूहों को कोई न कोई चीज सिखा रहे हैं. अपनी ट्यूटरिंग स्किल का जो भी इस्तेमाल कर रहा है, ये दिन उसके लिए है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि अगर कोई पोस्ट ग्रेजुएट का स्टूडेंट, अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट को पढ़ा रहा है तो वो इस दायरे में आता है. ऐसे स्टूडेंट के लिए भी इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है.
बच्चों के जीवन में ट्यूटर का क्या महत्व है इसे आज का दिन उजागर करता है. हालांकि ये केवल बच्चों तक सीमित नहीं है बल्कि हर कोई जो किसी न किसी रूप में शिक्षण कार्य कर रहा है, उसके लिए ये विशेष दिन बनाया गया है.
इसे क्वालीफाइड ट्यूटर्स नाम की एक संस्था ने शुरू किया था और पिछले कई सालों से हर दिन 2 जुलाई को ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन को आप भी अपने ट्यूटर्स के लिए खास बना सकते हैं.
आप अपने ट्यूटर को कार्ड देकर, थैंक्यू बोलकर या कोई छोटा गिफ्ट देकर खास बना सकते हैं. इस दिन ट्यूटर्स को भी मोटिवेट किया जाता है कि वे अपने स्तर पर एक मीटिंग अरेंज करें और इस फील्ड में काम करने वाले अपने जैसे साथियों से मिलें.
लोकल लेवल पर ही नहीं नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर टीचर्स मुलाकात करें, आइडिया एक्सचेंज करें और देखें कि कैसे एजुकेशन को और बेहतर बनाया जा सकता है. ट्यूटर्स के सम्मान में इस दिन को विशेष बनाने की कोशिश करें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -