एक्सप्लोरर
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के एलान के साथ आचार संहिता लागू, जानें बड़ी तारीखें

1/5

अपने एलान में आयोग ने बताया कि उत्तराखंड में चुनावों का नोटिफिकेशन 20 जनवरी 2017 को जारी होगा. वहीं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी. 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी. वहीं राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे.
2/5

उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीख का एलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने आज मतदान की तारीखों का एलान किया. इसके साथ ही राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई. यूपी में कुल सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को शुरू होगा जबकि अंतिम चरण का मतदान 8 मार्च को होगा. इसके साथ ही 11 मार्च को सभी 5 राज्यों के साथ यूपी के मतदान का परिणाम भी घोषित होगा.
3/5

साल 2017 की शुरुआत में देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और इसे लेकर बड़ी घोषणा करते हुए चुनाव आयोग ने बताया कि सभी राज्यों के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे.
4/5

इस साल मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण की 38 सीटों पर चार मार्च को और दूसरे चरण में 22 सीटों पर 8 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
5/5

पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. पंजाब में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. गोवा में शनिवार 4 फरवरी को एक ही चरण में चुनाव होगा. वहीं 11 मार्च को सभी पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Published at :
Tags :
Election Commissionऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
