यूपी उपचुनाव को लेकर क्या टेंशन में है BJP, एबीपी के शिखर सम्मेलन में डिप्टी CM ने बता दिया
उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ये चुनाव कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीटों पर होंगे. उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस उपचुनाव से पहले ABP न्यूज के शिखर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ''उपचुनाव कितना तनाव'' के मुद्दे पर बात की.
'उपचुनाव कितना तनाव' में जब उन्हें पूछा गया क्या उपचुनाव को लेकर कोई तनाव है तो त्तरप्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कोई तनाव नहीं है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार हम 9 की 9 सीटें जीत रहे हैं. हम करहल और सीसामऊ में भी जीत हासिल करेंगे.सरकार के काम को गिनाते हुए उन्होंने कहा, हमने जो कहा, वो किया है. हमने राम मंदिर बनाया. हमें धारा 370 को हटाया. गरीबों को पक्का मकान मिला है. अभी 3 करोड़ लोगों को और पक्का मकान मिलेगा.
सरकार के काम को गिनाते हुए उन्होंने कहा, हमने जो कहा, वो किया है. हमने राम मंदिर बनाया. हमें धारा 370 को हटाया. गरीबों को पक्का मकान मिला है. अभी 3 करोड़ लोगों को और पक्का मकान मिलेगा.
उपचुनाव में कितने सीटें जीतेंगे सवाल पर उन्होंने कहा कि 9 सीटों पर जनता ने मन बना लिया है. अब जनता गुमराह नहीं होनी वाली है. राज्य की कानून व्यवस्था को आप भी देख सकते हैं. बहु बेटियां आधी रात में भी बेखौफ होकर बाहर जाती हैं. पहले इस प्रदेश को माफिया चलाते थे.
इससे पहले बुधवार (23 अक्टूबर) को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि आगामी उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर इंडिया ब्लॉक के उम्मीदवार उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह 'साइकिल' पर चुनाव लड़ेंगे।
कांग्रेस ने 10 विधानसभा सीटों (मिल्कीपुर सहित) में से पांच की मांग की थी। लेकिन सपा ने उन्हें सिर्फ 2 ही सीटें दी थी. अखिलेश यादव ने कांग्रेस पार्टी के हाईकमान से बात की थी. इसके बाद कांग्रेस उपचुनाव में सपा का समर्थन कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -