एक्सप्लोरर
आरक्षण का जिक्र कर उप-चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने फिर सेट कर दी पिच! बोले- मोदी, योगी को हराया इसलिए...
UP By Poll 2024 Election: लोकसभा के बाद अब सपा यूपी उपचुनाव में बीजेपी को पटखनी देने की तैयारी में हैं. पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर पीडीए का जिक्र किया.

लोकसभा चुनाव कांग्रेस-समाजवादी पार्टी ने बीजेपी को जबरदस्त पटखनी दी, जिसका नतीजा ये हुआ कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई. उस समय अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने बीजेपी पर लगातार आरक्षण खत्म करने और संविधान के खतरे में होने का जिक्र किया, जिसका उन्हें फायदा भी मिला.
1/6

उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर इस साल विधानसभा के उपचुनाव होने वाले हैं और समाजवादी पार्टी एक बार फिर उसी मुद्दे को लेकर दोबारा बीजेपी पर हमलावर है. आजमगढ़ में सपा चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि संविधान से मिले आरक्षण में किसी तरह की छेड़खानी नहीं होनी चाहिए.
2/6

लोकसभा में सीटों के बंटवारे के समय सपा ने पीडीए का फॉर्मूला अपनाया था, जिसके तहत सपा ने 37 सीटों पर तो कांग्रेस ने 6 सीटों कब्जा कर यूपी से इंडिया गठबंधन को 43 सीटें दिलाई थी.
3/6

लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद बीजेपी के नेताओं ने भी यह माना था कि वे लोग इंडिया गठबंधन के आरक्षण खत्म करने के आरोपों की काट नहीं ढूंढ पाए. देश और यूपी का राजनीति में लंबे समय तक सपा को एमवाई की पहचान के तौर पर देखा गया था, जिस पर अखिलेश यादव ने जवाब दिया है.
4/6

चुनाव आयोग की ओर से अभी तक यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. सपा चीफ ने दावा किया कि यूपी की जनता बीजेपी को हराएगी.
5/6

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने जो यूपी समेत देश की अर्थव्यवस्था को बिगाड़ी है उसे ठीक करने का काम हमलोग करेंगे. उनके बयान से यह साफ है कि सपा ने यूपी उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है.
6/6

सपा प्रमुख ने कहा, "पीडीए ने एमवाई को हराया है... मोदी-योगी को हराया है, इसलिए ये लोग पीडीए से घबराये हुए हैं." सपा को इस नए समीकरण का कितना फायदा मिलता है यो तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन लोकसभा के हालिया रिजल्ट को देखें तो सपा के लिए यह कारगर साबित हुआ था.
Published at : 17 Aug 2024 05:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion