Akhilesh Yadav: UP में योगी नहीं ये शख्स हो सकते हैं अगले CM, अखिलेश यादव ने कहा- बस ऑफर का इंतजार फिर...
उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मची हुई है. सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की अनबन को लेकर हर जगह चर्चा हो रहा है. वहीं साल 2027 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं. इस पर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दे दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने कहा कि मैं यूपी सरकार में से किसी को तोड़ना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि अंदर झगड़ा चल रहा है, लेकिन झगड़ा अंदर ही नहीं है दिल्ली तक चल रहा है.
ऐसे में विपक्ष के लोग कुछ तो ऑफर करेंगे. यदि कोई व्यक्ति बहुत दिनों से कोशिश में लगा है कि कोई बड़ी कुर्सी पर बैठ जाए तो उसे कुर्सी पर बैठने के लिए कोई ऑफर आश्वासन दें तो क्या गलत.
अखिलेश यादव ने कहा कि वह खुद कितने ताकतवर हैं, हमारे बैठाने से कोई कुर्सी पर थोड़ी बैठ जाएगा. उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन तो नहीं ला सकते, लेकिन कोई परिवर्तन के लिए तैयार होगा तो उसका सहयोग जरूर करेंगे.
उनसे जब यह पूछा गया कि क्या वह किसी और को मुख्यमंत्री बनाने के लिए तैयार है तो उन्होंने कहा कि सवाल मुख्यमंत्री का नहीं है. अखिलेश यादव से जब मानसून ऑफर को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमारे पास देने के लिए तो बहुत कुछ है पर सामने वाले के पास लेने की हिम्मत ही नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -