राजनीति से दूर कहीं और चमकते हैं अखिलेश यादव परिवार के ये सितारे, कोई बिजनेसमैन तो कोई IAS
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को तो आप जानते ही होंगे. अखिलेश यादव के पिता को भी कौन नहीं जानता. वह यूपी के सीएम के अलावा केंद्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. इसके अलावा इनके परिवार में और भी कई लोग हैं जो राजनीति में सक्रिय हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजनीति में सक्रिय इनके परिवार के अन्य लोगों को आप अच्छे से जानते भी होंगे, लेकिन एक दूसरा पहलु भी है जो सबको नहीं पता है. जिस परिवार में नेताओं की भरमार है, उसमें ऐसे भी लोग हैं जो पॉलिटिक्स से दूर दूसरे फील्ड में अलग ही रुतबा रखते हैं. आज आपको मिलवाते हैं इन्हीं लोगों से.
प्रतीक यादव : प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. प्रतीक अखिलेश यादव से छोटे हैं. प्रतीक राजनीति से पूरी तरह से दूर रहते हैं. उनका रियल एस्टेट का बिजनेस है. इसके अलावा वह जिम के कारोबार से भी जुड़े हैं.
अनुभा यादव : बहुत कम लोग इनके बारे में जानते हैं. अनुभा शिवपाल यादव की बेटी हैं और अखिलेश यादव की चचेरी बहन हैं. अनुभा पेशे से एक डॉक्टर हैं और लखनऊ में इनका हॉस्पिटल है.
अजय यादव : अजय यादव का नाम शायद ही आपने कभी सुना होगा. अजय यादव अनुभा यादव के पति हैं. यानी वह अखिलेश यादव के बहनोई हुए. अजय यादव के प्रोफाइल की बात करें तो वह तमिलनाडू कैडर के आईएएस ऑफिस हैं.
रिचा यादव : पेशे से डॉक्टर रिचा यादव अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल यादव की बहू हैं. इनकी शादी रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव से हुई है. रिचा यादव लखनऊ में ही प्रैक्टिस करती हैं.
ये लोग हैं राजनीति में सक्रिय : मुलायम सिंह यादव के परिवार में उनके और अखिलेश यादव के अलावा जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं, उनमें रामगोपाल यादव, शिवपाल यादव, डिंपल यादव, अपर्णा यादव, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -