Akhilesh On Jayant Choudhary: तो क्या जयंत चौधरी की पार्टी NDA से हो जाएगी अलग? अखिलेश यादव ने जो कहा पढ़िए
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले RLD के जयंत चौधरी ने सपा का हाथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. जयंत चौधरी ने भाजपा के साथ मिलकर दो सीटों पर चुनाव लड़ा और उन्हें जीत भी मिली. अब वह मोदी सरकार में मंत्री हैं और उनकी पार्टी एनडीए में शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से जयंत चौधरी भाजपा सरकार के कुछ फैसलों को लेकर खुले तौर पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश सरकार के नेम प्लेट वाले मामले पर उन्होंने कहा था कि यह फैसला ज्यादा समझ कर नहीं लिया गया है. कहां-कहां नेम प्लेट लगाएंगे? अब कुर्ते में भी लिखना शुरू कर दें क्या. कोई भी धर्म या जाती देखकर सेवा नहीं लेता है.
जयंत चौधरी के इसी बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या यूपी के राजनीति में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. यह सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या जयंत चौधरी एनडीए का हाथ छोड़कर फिर से सपा में शामिल हो सकते हैं?
इस पर अखिलेश यादव ने जो कहा उससे यह साफ पता चलता है कि रास्ते अब पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. अखिलेश यादव ने कहा था की राजनीति में किसकी मर्जी क्या है मैं क्या जानू, जिसको जहां जाना है वह वहां जाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -