Mohibullah Nadvi: सपा के इस मुस्लिम नेता ने सदन में अटल बिहारी वाजपेयी को लेकर क्या कहा कि अखिलेश यादव के जवाब का अब सबको इंतजार है
लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की टिकट पर रामपुर संसदीय सीट से चुनाव जीते मोहिबुल्लाह नदवी का सदन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, मोहिबुल्लाह नदवी सदन में बोलने के लिए उठे तो मुसलमानों की आवाज उठाने की बजाय आरएसएस के नेताओं की तारीफ करते नजर आए. उन्होंने कहा कि रामपुर एक छोटा जिला है, जहां पर अस्पताल की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने वहां अस्पताल बनाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि हमारे स्वर्गीय वजीर-ए-आजम जनाब अटल बिहारी वाजपेई जी ने भी यही सपना देखा था कि देशभर में एम्स जैसे अस्पताल हों और मेडिकल कॉलेज हों. उन्होंने कहा कि यह मेरी पहली मांग है और इसको अगर तवज्जो देंगे तो यह मेरे लिए और मेरी रामपुर की आवाम के लिए बहुत बड़ा तोहफा होगा.
मोहिबुल्लाह नदवी दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट मस्जिद के इमाम है और मूल रूप से रामपुर के ही रहने वाले हैं. लखनऊ से उन्होंने इस्लामिक साइंस में ग्रेजुएशन किया. वहीं जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से इन्होंने एक और ग्रेजुएशन किया और इस्लामिक स्टडीज में पीजी किया.
बता दें कि रामपुर लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के प्रभाव वाली सीट मानी जाती थी. वहां से मोहिबुल्लाह नदवी ने भारी जीत दर्ज की.
अखिलेश यादव ने मोहिबुल्लाह नदवी के क्षेत्र में जी तोड़ मेहनत की थी और वह जीते भी, लेकिन सांसद बनने के तुरंत बाद ही उन्होंने सबसे पहली मुलाकात केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से की. उसके बाद उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से हाथ मिलाया.
अब संसद में अस्पताल की मांग करते नजर आए और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का नाम लेते नजर आए. इसके बाद यह सवाल उठने लगे कि क्या मोहिबुल्लाह नदवी का सपा से मन भर गया है. ये देखना दिलचस्प होगा कि अखिलेश यादव इस पर क्या टिप्पणी करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -