एक्सप्लोरर
Akhilesh Yadav On BJP: 'इंजन ही नहीं, अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे', CM योगी से लेकर शुभेंदु अधिकारी तक का जिक्र कर अखिलेश यादव ने कसा तंज
Akhilesh Yadav On BJP: अखिलेश यादव ने अपने एक पोस्ट में बीजेपी नेताओं का बिना नाम लिए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है
![Akhilesh Yadav On BJP: अखिलेश यादव ने अपने एक पोस्ट में बीजेपी नेताओं का बिना नाम लिए तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/4efa5a85bceb6bf6844ec40d12fcdd821721228201788626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Akhilesh Yadav On BJP: उत्तर प्रदेश में बीजेपी नेतृत्व में कथित टकराव की खबरों के बीच समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार (17 जुलाई) को सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर शुभेंदु अधिकारी तक के बयानों पर तंज कसा.
1/8
![कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी में जबरदस्त फूट होने का दावा किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/3471afa78480a27f21abf83c6f4eab1cbd8cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी में जबरदस्त फूट होने का दावा किया.
2/8
![अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में कहा कि दिन-पर-दिन कमजोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है. भाजपा खेमों में बंट गयी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/2ba3414b031bd81b3285ca76995eed2b7f411.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट में कहा कि दिन-पर-दिन कमजोर होती भाजपा में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है. भाजपा खेमों में बंट गयी है.
3/8
![हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने एनडीए सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' नारे को लेकर कहा था कि वह अब इस नारे के साथ नहीं चलेंगे. इसे लेकर अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/2255cb989512cac224c060b561c3e796c85da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में शुभेंदु अधिकारी ने एनडीए सरकार के 'सबका साथ, सबका विकास' नारे को लेकर कहा था कि वह अब इस नारे के साथ नहीं चलेंगे. इसे लेकर अखिलेश यादव का कहना है कि भाजपा के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं.
4/8
![सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही कहा था कि अधिक आत्मविश्वास कभी-कभी हार की वजह बनते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को बैकफुट में जाने की जरुरत नहीं. सीएम योगी के इस बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/ce4ffa6aa6ffd0328ea198107bbb04ad3d484.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही कहा था कि अधिक आत्मविश्वास कभी-कभी हार की वजह बनते हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं को बैकफुट में जाने की जरुरत नहीं. सीएम योगी के इस बयान पर तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि कोई मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बैकफुट पर जाने की जरूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे.
5/8
![डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने हालिया बयान में संगठन को सरकार से बड़ा बताया था. इस पर अखिलेश यादव ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/1adc20b8b1d34fe9f65476c8cfd02d88f13ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अपने हालिया बयान में संगठन को सरकार से बड़ा बताया था. इस पर अखिलेश यादव ने कहा, "कोई कह रहा है संगठन सरकार से बड़ा है."
6/8
![यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल, ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई सहयोगी दल हार का कारण दिल्ली-लखनऊ के नेतृत्व के ऊपर डाल रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/86557390267b8e32d3803093a198ce9743c5f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी में बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल, ओम प्रकाश राजभर और अनुप्रिया पटेल ने बीजेपी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया था, जिसे लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि कोई सहयोगी दल हार का कारण दिल्ली-लखनऊ के नेतृत्व के ऊपर डाल रहा है.
7/8
![यूपी के कई विधायकों ने सीएम योगी के फैसलों पर चिट्ठी लिखकर सवाल खड़े किए तो किसी ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी. इसे लेकर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/2c758596b2a01cce1b0a7e7c6e9ad722d6beb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूपी के कई विधायकों ने सीएम योगी के फैसलों पर चिट्ठी लिखकर सवाल खड़े किए तो किसी ने वीडियो जारी कर अपनी बात रखी. इसे लेकर भी अखिलेश यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा, "कोई वीडियो बनाकर बयान दे रहा है, कोई चिट्ठी लिख रहा है."
8/8
![अंत में अखिलेश यादव ने कहा,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/17/f964858cf5ed116bfcc11765c00a442e1dfd6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अंत में अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है. सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है. भाजपा में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गयी है. इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं."
Published at : 17 Jul 2024 08:27 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion