एक्सप्लोरर
राजा भैया पर दिए बयान को लेकर अब क्या बोल गईं अनुप्रिया पटेल? राहुल गांधी पर भी दिया जवाब
Anupriya Patel on Raja Bhaiya: केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल गुट) की चीफ अनुप्रिया पटेल के अनुसार, "मतदाता ही सर्वशक्तिमान होता है."

लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान केंद्रीय मंत्री और अपना दल (सोनेलाल गुट) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने उत्तर प्रदेश (यूपी) के कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया को लेकर टिप्पणी की थी. हाल ही में उनसे उस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा था. आइए, जानते हैं इस बारे में:
1/7

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ पॉडकास्ट में अनुप्रिया पटेल ने कहा, "मेरी बात सिर्फ उन लोगों को बुरी लगेगी, जिन्हें इस देश के संविधान और लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है."
2/7

अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बताया कि जो ये मानते हैं कि आज देश का राजा (जनसेवक) ईवीएम से जन्म लेता है, उनको मेरी बात में कुछ बुरा नहीं लगेगा.
3/7

केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, "मैंने तो वही कहा जो देश का लोकतंत्र-संविधान कहता है. क्या मैंने गलत कहा? लोकतंत्र-संविधान यही कहते हैं कि देश का राजा ईवीएम ही तय करेगी."
4/7

अनुप्रिया पटेल के अनुसार, "जो नहीं मानते कि मतदाता ही सर्वशक्तिमान है, वे ही बुरा मानेंगे. जो मानता है कि मतादाता ही माईबाप है, उसे बुरा नहीं लगेगा."
5/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर पूछे जाने पर एएनआई की स्मिता प्रकाश को अनुप्रिया पटेल ने बताया कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने खुद को इंडिया को बदलने के लिए समर्पित कर रखा है.
6/7

लोकसभा में विपक्ष के नेता और यूपी के रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर रिएक्शन देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि फिलहाल वह बहुत मेहनत कर रहे हैं.
7/7

प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर अपना दल की अध्यक्ष बोलीं कि यूपी में वह आईं और गायब हो गईं. वह टिकी ही नहीं. अगर जीतेंगी तो कांग्रेस के लिए अच्छा है.
Published at : 31 Jul 2024 02:55 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement


प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion