राजा भैया पर दिए बयान को लेकर अब क्या बोल गईं अनुप्रिया पटेल? राहुल गांधी पर भी दिया जवाब
समाचार एजेंसी एएनआई के साथ पॉडकास्ट में अनुप्रिया पटेल ने कहा, मेरी बात सिर्फ उन लोगों को बुरी लगेगी, जिन्हें इस देश के संविधान और लोकतंत्र में कोई यकीन नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने बताया कि जो ये मानते हैं कि आज देश का राजा (जनसेवक) ईवीएम से जन्म लेता है, उनको मेरी बात में कुछ बुरा नहीं लगेगा.
केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, मैंने तो वही कहा जो देश का लोकतंत्र-संविधान कहता है. क्या मैंने गलत कहा? लोकतंत्र-संविधान यही कहते हैं कि देश का राजा ईवीएम ही तय करेगी.
अनुप्रिया पटेल के अनुसार, जो नहीं मानते कि मतदाता ही सर्वशक्तिमान है, वे ही बुरा मानेंगे. जो मानता है कि मतादाता ही माईबाप है, उसे बुरा नहीं लगेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र को लेकर पूछे जाने पर एएनआई की स्मिता प्रकाश को अनुप्रिया पटेल ने बताया कि वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने खुद को इंडिया को बदलने के लिए समर्पित कर रखा है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता और यूपी के रायबरेली से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर रिएक्शन देते हुए अनुप्रिया पटेल ने कहा कि फिलहाल वह बहुत मेहनत कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर अपना दल की अध्यक्ष बोलीं कि यूपी में वह आईं और गायब हो गईं. वह टिकी ही नहीं. अगर जीतेंगी तो कांग्रेस के लिए अच्छा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -