Photos: विजयी जूलूस से पहले केजरीवाल-भगवंत मान ने स्वर्ण मंदिर में टेका माथा, जलियांवाला बाग भी पहुंचे
आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली भारी सफलता के बाद दिल्ली के सीएम और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को अमृतसर पहुंचे. अमृतसर एयरपोर्ट पर पंजाब के नामित सीएम भगवंत मान ने उनका स्वागत किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज अमृतसर में रोड शो किया. इससे पहले मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने यहां स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. इस दौरान उनके साथ आप के कई नेता भी मौजूद रहे.
पार्टी के मुख्य संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली से अमृतसर पहुंचने के बाद सीधे स्वर्ण मंदिर गए. आम आदमी पार्टी ने 117 सदस्यीय विधानसभा में 92 सीटें जीतकर इतिहास रचा है. इससे नेता और कार्यकर्ता काफी गदगद हैं.
पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान और केजरीवाल आप के पंजाब चुनाव में भारी जीत के बाद अमृतसर में रोड शो करेंगे. इसको लेकर स्वर्ण मंदिर में आप के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे और माथा टेका.
भगवंत मान 16 मार्च को नवांशहर जिले में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिए भगत सिंह के गांव में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
इसके अलावा भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शहर में रोड शो से पहले दुर्गियाना मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान मंदिर में काफी भीड़ दिखी.
भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल अमृतसर के जलियांवाला बाग स्मारक भी पहुंचे और वहां पुष्पांजलि अर्पित की. उनकी यहां विजिट पहले से तय थी और उसके अनुसार दोनों नेता यहां पहुंचे.
पंजाब के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर भगवंत मान 16 मार्च को शपथ लेंगे. इससे पहले भगवंत मान ने कहा, हमारी कोशिश यही रहेगी कि लोगों के काम उनके घरों पर हों. जब हम वोट मांगने उनके घर पर जाते हैं, तो फिर उन्हें चंडीगढ़ क्यों बुलाते हैं. पंजाब की सरकार लोगों के द्वार पहुंचेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -