CM Salary in India: भारत में तेलंगाना के CM की है सबसे ज्यादा सैलरी, एमपी-छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्री की कितनी सैलरी, जानिए
तेलंगाना - तेलंगाना के सीएम की सैलरी भारत में किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री से अधिक है. चुनाव से पहले तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव की सैलरी करीब 410000 रुपये थी. यानी रेवंत रेड्डी को भी इतनी ही सैलरी मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमध्य प्रदेश - मध्य प्रदेश के सीएम सैलरी के मामले में देश में 10वें नंबर पर आते हैं. अभी तक शिवराज सिंह चौहान को सभी भत्ते मिलाकर महीने में करीब 2 लाख रुपये की सैलरी मिलती थी. उन्होंने इस सैलरी की पुष्टि एक इंटरव्यू में भी की थी.
छत्तीसगढ़ - सैलरी के मामले में मध्य प्रदेश के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के सीएम भी संयुक्त रूप से 10वें नंबर पर आते हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की सैलरी सभी भत्ते मिलाकर महीने में करीब 2 लाख रुपये है.
मिजोरम - मिजोरम बेशक आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा राज्य है, लेकिन सीएम की सैलरी के मामले में वह राजस्थान से बेहतर स्थिति में है. यहां के मुख्यमंत्री ज़ोरामथंगा चुनाव से पहले तक 1.84 लाख रुपये की सैलरी उठाते थे.
राजस्थान - राजस्थान के सीएम सैलरी के मामले में 19वें नंबर पर आते हैं. अशोक गहलोत को सीएम के रूप में हर महीने 75,000 रुपये सैलरी मिलती थी. उन्हें हर महीने 35000 रुपये सैलरी विधायक के रूप में मिलती थी. इसके अलावा कुछ अन्य भत्तों को मिलाकर हर महीने करीब 175000 रुपये सैलरी मिलती है.
सैलरी में ये हैं टॉप तीन सीएम - पहले नंबर पर तेलंगाना के सीएम के बाद सैलरी लेने में दूसरे नंबर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हैं, जिनकी सैलरी 390000 रुपये है. इसके बाद तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के सीएम आते हैं, इनकी सैलरी करीब 340000 रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -