जब मतदान करने पहुंचे दिग्गज, यूपी और पंजाब में वोटिंग की खास तस्वीरें, जिन्हें देखना चाहेंगे आप
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिये मतदान हो रहा है, वहीं पंजाब की 117 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी प्रमुख और करहल से पार्टी के उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जसवंतनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने मोहाली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. इससे पहले भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास करने पहुंचे थे.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से सावधानी से मतदान करने की अपील की.
सिद्धू ने कहा कि चुनाव में एक तरफ कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रकाश सिंह बादल के परिवारों के 'माफिया' हैं जिन्होंने अपने निजी स्वार्थ के लिए 'पंजाब को दीमक की तरह चाटा' और दूसरी तरफ वे लोग हैं जो राज्य से प्यार करते हैं.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब लोक कांग्रेस के संस्थापक कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पटियाला में वोट डाला.
उन्होंने इस दौरान कहा- वो (नवजोत सिंह सिद्धू) तो बदलाव कितने सालों से कर रहे हैं. कोई सिद्धु प्रोग्राम लगाना चाहता है, पता नहीं क्या प्रोग्राम है. कांग्रेस का पंजाब से सफाया होने वाला है.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल, प्रकाश सिंह बादल और हरसिमरत कौर बादल ने मुक्तसर में वोट डाला. वोट डालने के बाद अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अकाली दल-बसपा गठबंधन पंजाब में 80 से ज्यादा सीटें जीतेगा.
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव वोट डालने सैफई के जसवंतनगर मतदान केंद्र पर पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -