Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atiq Ahmed Wife: जिस सीट से लड़ते थे बाहुबली अतीक अहमद और उनके भाई, उसी सीट से उनकी पत्नी को टिकट दे रही AIMIM
यूपी के अतीक अहमद का नाम बाहुबलियों में शुमार है. वह अपनी दबंग छवि के लिए कुख्यात हैं. कुछ संगीन मामलों में अतीक सलाखों के पीछे हैं. अतीक की गैरमौजूदगी में अब उनकी पत्नी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ा रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअतीक अहमद की पत्नी का नाम शाइस्ता परवीन है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने शाइस्ता को इलाहाबाद पश्चिम की सीट से उतारने का फैसला किया है.
इलाहाबाद पश्चिम की सीट अतीक अहमद के परिवार के लिए काफी अहम है. इसी सीट से अतीक और उनके भाई जीतकर विधानसभा पहुंचे थे.
इस सीट से सबसे पहले अतीक ने 1989 में जीत हासिल की थी. तब वह निर्दलीय ही चुनाव जीते थे. उसके बाद साल 1991 और 1993 में वह निर्दलीय जीते.
इसके बाद 1996 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर और 2002 में अपना दल के टिकट पर इलाहाबाद पश्चिम सीट पर जीत हासिल की थी.
2004 में अतीक के भाई मोहम्मद अशरफ भी इसी सीट से जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे.
अब इस सीट पर अतीक अहमद की पत्नी चुनावी ताल ठोंकती नजर आएंगी. अभी कुछ महीने पहले ही शाइस्ता ने AIMIM की सदस्यता ली थी.
बता दें कि इलाहाबाद पश्चिम की सीट पर शाइस्ता का मुकाबला बीजेपी के बड़े नेता और यूपी सरकार में मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -