लोकसभा स्पीकर की कुर्सी पर बैठ बीजेपी सांसदों को क्या बोल गए अवधेश प्रसाद? वीडियो वायरल
लोकसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार (31 जुलाई) को फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने पहली बार सदन की कार्यवाही की. इस दिन उनका जन्मदिन भी था. पूरे सदन ने उन्हें बधाइयां भी दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसदन की कार्यवाही करते हुए आदेश प्रसाद का वीडियो खूब वायरल हुआ. लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी किया. अब आप सोच रहे होंगे कि फैजाबाद सांसद सदन की कार्यवाही कैसे कर सकते हैं, ये काम तो स्पीकर का होता है.
लोकसभा सदन में जितने भी सत्र होते हैं, उनकी अध्यक्षता करने की जिम्मेदारी लोकसभा स्पीकर की होती है. कभी ऐसा होता है कि स्पीकर कार्यवाही में मौजूद नहीं होते हैं तो उनके द्वारा लोकसभा सदस्यों में से एक पैनल बनाया जाता है, जिसमें से एक व्यक्ति सदन की कार्यवाही करता है. इसी के तहत अवधेश प्रसाद में लोकसभा की कार्यवाही चलाई.
कार्यवाही के दौरान अवधेश प्रसाद सदन में सांसदों को शांत कराते भी नजर आए. इस दौरान वो बीजेपी सांसंदों को भी शांत रहने को कह रहे थे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है
यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक अखिलेश यादव ने अवधेश प्रसाद को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि वह और ऊंचाई पर जाएं और उनका स्वास्थ्य बेहतर हो. तो वहीं राहुल गांधी ने भी लोकसभा सदन में अवधेश प्रसाद के साथ हाथ मिलाते हुए उन्हें बधाई दी.
कुछ दिनों पहले लोकसभा में बजट को लेकर उन्होंने जमकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मैंने 70 पन्नों का बजट पढ़ा. उन्होंने कहा कि मैंने कई बार देखा, मैंने दूरबीन लगाकर देखा, लेकिन उसमें अयोध्या का नाम कहीं नहीं है. इसमें उत्तर प्रदेश का नाम नहीं है.
फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा था कि मैं दलित जाति से आता हूं और सामान्य सीट से मुझे अखिलेश यादव ने टिकट दिया था. 22 जनवरी से लेकर चुनाव तक कई लोग मुझे हराने को आए, लेकिन भगवान राम की कृपा मुझ पर थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -