Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र का दावा- '2027 में नहीं बनेगी UP में सरकार', अब बयान से पलटे, जानें वजह
बीजेपी विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा था कि यूपी में बीजेपी की स्थिति खराब है और अगर आज की तारीख में यहां चुनाव कराए गए तो बीजेपी हार जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबदलापुर से बीजेपी विधायक ने यह भी कहा था कि जल्द की केंद्र सरकार को बड़े फैसले लेने होंगे, तभी बीजेपी फिर से 2027 में यूपी में सरकार बना पाएगी.
उन्होंने कहा था, आज की तारीख में जिस तरीके से राज्य में पीडीए की बात चल रही है और जिस तरीके से समाजवादी पार्टी ने भ्रामक स्थिति आम जनता में पैदा कर रखी है, उस हिसाब से देखा जाए तो अभी हमारी स्थिति अच्छी नहीं है.
रमेश चंद्र मिश्र के बयान के बाद विपक्ष को मौका मिल गया. उनका बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ तो उनके सुर बदल गए. अब उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.
बीजेपी विधायक ने अब कहा, उत्तर प्रदेश में फिर से बीजेपी की सरकार आएगी कोई रोक नहीं पाएगी. समाजवादी पार्टी मुंगेरी लाल के हसीन सपने न देखे. हमारी सरकार देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में काम कर रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -