अब विनेश और बजरंग की एंट्री! 2019 में किन खिलाड़ियों ने लड़ा विधानसभा चुनाव, जानें क्या था रिजल्ट
हरियाणा में इस समय विधानभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी पारा बढ़ा हुआ है. सभी राजनीतिक दल कैंडिडेट के नाम और चुनाव में उतरने की रणनीति पर मंथन कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बार भी हरियाणा विधानसभा में कई खिलाड़ी उतर सकते हैं. पहलवान योगेश्वर दत्त ने फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. तो आइये जानते है कि 2019 में कितने खिलाड़ियों ने चुनाव लड़ा था?
सोनीपत जिले की बरोदा विधानसभा सीट से ओलंपिक पदक विजेता और पद्मश्री योगेश्वर दत्त ने चुनाव लड़ा था. हालांकि उन्हें कांग्रेस श्रीकृष्ण हुड्डा के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वो यह चुनाव 4,840 वोटों के अंतर से हार गए थे. उन्होंने एक बार फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है.
बबीता फोगाट भी चरखी दादरी जिले की दादरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थी. लेकिन उन्हें निर्दलीय उम्मीदवार सोमवीर सांगवान से हार का सामना करना पड़ा था.
संदीप सिंह पिछली बार कुरुक्षेत्र जिले की पिहोवा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे. उन्होंने कांग्रेस के मंदीप सिंह चिट्ठा को 5,314 वोटों से हराया था.
BCCI के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने भी पिछली बार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाई थी. उन्हें जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार नैना चौटाला के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
विनेश फोगाट भी इस बार विधानसभा चुनाव में उतर सकती है. हाल में ही विनेश ने हरियाणा के सांसद दीपेंद्र हुड्डा और उनके परिवार के साथ मुलाकात की थी.
विजेंद्र सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो इस भी इस बार चुनावी मैदान में नजर आ सकते हैं.
बबीता फोगाट एक बार फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. वो इस बार भी बीजेपी से ही चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने दादरी में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -