भजनलाल, विष्णुदेव साय, लालदुहोमा, रेवंत रेड्डी और मोहन यादव में किसके ऊपर है सबसे ज्यादा कर्ज
भजनलाल शर्मा की आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर ताजपोशी की जाएगी. उन्होंने सांगानेर सीट से चुनाव लड़ा था. चुनाव आयोग के मुताबिक, उनके पास कुल डेढ़ करोड़ रुपये की संपत्ति है. इसमें एक कंपनी, घर, सोने के जेवर, गाड़ी और बैंक बैलेंस शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभजनलाल शर्मा ने चुनाव आयोग को अपने एफिडेविट में यह भी बताया कि उन पर 46 लाख रुपये की देनदारी है. वह पहली बार सांगानेर सीट से विधायक चुने गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस सीट पर अशोक लौहाटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को टिकट दिया था.
तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री अनुमुल रेवंत रेड्डी के पास कुल 30 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. चुनाव आयोग को दिए अपने एफिडेविट में रेवंत रेड्डी ने बताया कि कुल संपत्ति में से 17,95,35,234 रुपये की प्रॉपर्टी उनकी पत्नी गीता रेड्डी के नाम है.
एफिडेविट में रेवंत रेड्डी ने यह भी बताया कि उन पर कुल 1,90,26,339 रुपये की देनदारी है. रेवंत रेड्डी पर 89 क्रिमिनल केस भी चल रहे हैं. रेवंत रेड्डी तेलंगाना के कोडंगल सीट से विधायक चुने गए थे और 7 दिसंबर को उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.
मिजोरम के नए मुख्यमंत्री लालदुहोमा कुल 2 करोड़ 13 लाख 45 हजार 74 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वह जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) के प्रमुख हैं और उनकी पार्टी ने 40 में से 27 सीटें जीतकर मिजो नेशनल फ्रंट को सत्ता से बाहर कर दिया.
लालदुहोमा ने मिजोरम की सेरछिप सीट से चुनाव लड़ा था. उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक, उन पर 5,04,535 रुपये की देनदारी है. उनकी संपत्ति में घर, दो सैकंड-हैंड गाड़ियां, कैश, बैंक बैलेंस और खेती योग्य जमीन शामिल हैं.
मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के पास कुल 42 करोड़ 4 लाख 81 हजार की संपत्ति है. संपत्ति में उनके पास घर, गाड़ियां और सोने व चांदी के जवाहारत शामिल हैं. वह लगातार तीसरी बार एमपी की उज्जैन दक्षिण सीट से विधायक चुने गए हैं.
अपने चुनावी हलफनामे में मोहन यादव ने बताया कि उन पर कुल 8 करोड़ 54 लाख 50 हजार रुपये की देनदारी है. मोहन यादव को इस बार चुनाव में कुल 95,699 वोट मिले और कांग्रेस उम्मीदवार चेतन प्रेम नारायण को उन्होंने 12,941 वोटों से हराया था.
विष्णुदेव साय ने 13 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. कुनकुरी सीट से अपना नामांकन दाखिल करते समय विष्णुदेव साय ने चुनाव आयोग को बताया कि उनके पास कुल 3 करोड़ 80 लाख 81 हजार 550 रुपये की संपत्ति है.
चुनाव आयोग को उन्होंने यह भी बताया कि उन पर कुल 65,81,921 रुपये की देनदारी है. विष्णुदेव साय की कुल संपत्ति में खेती योग्य जमीन, घर, कैश, बैंक बैलेंस, सोना-चांदी और गाड़ियां शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -