क्या 2025 में नीतीश कुमार होंगे NDA के साथ? सस्पेंस, अमित शाह के किस बयान से हुआ बिहार में हल्ला
गृह मंत्री के बयान के बाद बीजेपी की बैठक हुई और जेडीयू नेताओं के बयान से ये साफ संकते मिलता है कि बिहार में सब कुछ ठीक तो नहीं चल रहा है. नीतीश कुमार बिहार की सत्ता पर पिछले 15 साल से काबिज हैं. इस दौरान वे कभी गठबंधन के साथ गए तो भी एनडीए के साथ बने रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में इस बार महायुति ने ज्यादा सीट लाने पर सीएम बनने वाला फॉर्मूल अपनाया था. अगले साल यानी 2025 में बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार में सीएम फेस को लेकर सीधा नीतीश कुमार का नाम नहीं बोला, हालांकि उन्होंने ये जरूर कहा कि एनडीए में दरार नहीं आएगी.
नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ने के सवाल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते कहा, ये तय करने का अधिकार बीजेपी की पार्लियामेंट कमिटी और नीतीश कुमार (JDU) की पार्टी का है. हम सभी दल मिलकर यह तय करेंगे.
गृह मंत्री के बयान के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार तो चुप हैं, लेकिन पार्टी के बड़े नेता संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार इतने मजबूत हैं कि उनको सहारे की जरूरत नहीं है. राजनीति बढ़ी तो बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधीरी ने का कि नीतीश कुमार की अगुआई में ही अगला विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह जनवरी के पहले हफ्ते ही बिहार का दौरा करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वे 6 फरवरी को पटना पहुंचेंगे और वहां बीजेपी की बैठक होगी. इस दौरान वह सहयोगी दलों के नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं.
इस समय केंद्र में सरकार चलाने के लेकर बीजेपी नीतीश कुमार की जेडीयू पर काफी हद तक निर्भर है. जेडीयू के बिना बीजेपी को केंद्र में बहुमत सबित करना चुनौती भरा हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -