BJP MLA Tribhuvan Ram: बीजेपी के UP से विधायक ने गिना दी पार्टी की कमजोरी, कहा- बदलाव जरूरी है इसलिए...
भाजपा विधायक त्रिभुवन राम का बड़ा बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दलितों ने बीजेपी का साथ छोड़ दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि कार्यकर्ताओं में नाराजगी भी देखी गई है. इसलिए पार्टी में बदलाव जरूरी है. बदलाव कुछ अच्छा ही करता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविधायक त्रिभुवन राम ने यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में दलितों का सबसे बड़ा हिस्सा भाजपा अपने साथ रखने में नाकाम हुई है, जिसको लेकर विचार करने की जरूरत है. बीते दिन हुई कार्यकारिणी बैठक में यह बात हुई कि कार्यकर्ताओं का सम्मान होना चाहिए और शासन सत्ता में है इस बात का भी ध्यान रखें.
त्रिभुवन राम ने कहा कि पार्टी में बदलाव बेहद जरूरी है. यदि आगे बढ़ाना है तो बदलाव लाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 2022 और 2024 के चुनाव का यदि अंतर देखा जाए तो करीब 3.5 फीसदी वोट बसपा को गया था. वह वोट भाजपा को नहीं मिला. आरक्षण और संविधान बदलने की बात को भी विपक्षी इंडिया गठबंधन ने मुद्दा बनाया और इसका असर हमारे अनुसूचित जाति के वोटरों पर पड़ा.
यह भी देखने को मिला कि जो सबसे बड़ी अनुसूचित जाति है जाटव, उसका वोट बैंक और दूसरी अनुसूचित जाति का वोट बैंक भी कम देखने को मिला. वहीं कार्यकर्ताओं में निराशा को लेकर भी त्रिभुवन राम ने कहा की जिनका संबंध जनता के साथ नहीं था उन कार्यकर्ताओं को निराशा झेलनी पड़ी.
वहीं नौकरशाही अफसर को लेकर नेताओं में नाराजगी देखी जा रही थी इसको लेकर भी विधायक त्रिभुवन राम ने कहा कि हमारे क्षेत्र में हमें कोई परेशानी नहीं हुई है, बल्कि हमारे सभी के साथ बैठकें भी होती है. वहीं कार्यकर्ताओं को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ कार्यकर्ता हतोत्साहित थे और उनका सम्मान बेहद जरूरी है क्योंकि उन्हीं से पार्टी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -