एक्सप्लोरर
Budget 2024: बजट शुरू होने से पहले ये क्या बोल गए अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद, बयान हुआ वायरल
Budget 2024: बजट सत्र शुरू होने से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने बयान दिया. उन्होंने सरकार का जमकर विरोध किया.

बजट से पहले केंद्र सरकार पर भड़के अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद
1/6

आज लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का यह पहला बजट है, जिस पर देशभर की नजरें टिकी रही. जहां एक ओर जनता बजट का इंतजार कर रही थी तो वहीं विपक्ष हमलावर दिखा.
2/6

बजट पेश होने से ठीक पहले समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी सरकार पर हमला बोला.
3/6

यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक बजट से पहले अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहने के लिए तो हम पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. फिर भी हमारे देश में इतने बड़े पैमाने पर बेरोजगार हैं. ऐसी अर्थव्यवस्था होने का क्या फायदा?
4/6

वहीं जब अखिलेश यादव से किसानों को लेकर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 10 साल में भी कोई उम्मीद नहीं रही और इस साल भी हमें कोई उम्मीद नहीं है सरकार से.
5/6

वहीं नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीदें तो बहुत हैं और अगर हमको कुछ नहीं मिलेगा तो अपनी बात भी रखेंगे. अपना विरोध भी दर्ज कराएंगे.
6/6

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जिनको इंसान ही नहीं माना गया, उनको अब क्या दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने एससी-एसटी का बजट पशुओं में लगा दिया है. हम इसीलिए यहां हैं कि अपने लोगों की अधिकार की रक्षा कर सकें और जो उनका हिस्सा है उन्हें दिला सकें.
Published at : 23 Jul 2024 01:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
बिजनेस
Advertisement
