Budget 2024: बजट आते ही सरकार को लेकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के पहले बजट आने के बाद भाजपा के नेता और मंत्री तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं तो वहीं विपक्ष ने इस पर जमकर हमला बोला है. नगीना से सांसद और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी विरोध में शामिल नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने पहले ट्वीट करते हुए कहा कि ये बजट उद्योगपतियों को खुश करने वाला और देश के मजदूर, किसान, युवा, बेरोजगारों, महिलाओं और बहुजनों को निराश करने वाला है. उन्होंने कहा कि इस बजट से जनता ने उम्मीदें लगा रखी थी. जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद सिर्फ यहां नहीं रुके. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद तो बहुत थी कि बहुत सारी कल्याणकारी योजनाओं पर, नौजवानों पर, किसानों पर, महिलाओं पर बात होगी, लेकिन ऐसा कुछ दिखाई नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. इंटर्नशिप की बात तो हुई है, लेकिन रोजगार कहां से मिलेगा? बेरोजगारों की फौज खड़ी हो जाएगी. जैसे अग्नि वीर 5 साल के बाद क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि बेरोजगार को और बेरोजगार करने का इंतजाम किया गया है.
उन्होंने कहा कि महिला कल्याण पर जो बातें हुई हैं वो सुनने में बहुत अच्छी हैं, लेकिन भारत में कामकाजी महिलाओं से ज्यादा घरेलू महिलाएं हैं. घरेलू महिलाओं की रसोई कैसे अच्छी हो और उनका घर बजट के दायरे में कैसे आए, मंहगाई पर कोई लगाम नहीं लगाई गई है. किसानों के लिए बड़ी-बड़ी बातें कही गईं, लेकिन जिस चीज के लिए 17 महीने आंदोलन करते रहे. MSP की गारंटी पर सरकार ने कुछ नहीं कहा.
हेल्थ और एजुकेशन का बजट तो बिल्कुल भी नहीं बढ़ाया गया. सवाल यह है कि एससी, एसटी और ओबीसी के बच्चे जो विदेश पढ़ना चाहते हैं उनके लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया सरकार ने. एससी, एसटी, ओबीसी बच्चों के लिए कोई भी कल्याणकारी योजना मुझे दिखाई नहीं दी. विकसित भारत की बात करती है भारत सरकार, लेकिन स्वास्थ्य भारत सरकार की प्राथमिकता में नहीं है.
सफाई कर्मचारियों के लिए भी बजट की कोई व्यवस्था नहीं की गई. गटर की समस्या से निजात दिलाने के लिए सरकार मशीन व्यवस्था कर सकती थी, जिससे लोगों की जान सुरक्षित हो जाए. रोजगार दे सकते थे, लेकिन नहीं दिया गया. कुल मिलाकर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह बजट खोखला है और इस खोखले बजट से प्रदेश की जनता ठगी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -