Budhni By-Polls 2024: शिवराज सिंह के बाद बुधनी में कौन हासिल करेगा बुलंदी? दावेदारों की फेहरिस्त लंबी, BJP के गढ़ पर सबकी नजर
केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी पर अब सबकी नजर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appम.प्र में बुधनी विधानसभा सीट से मामा के इस्तीफा के बाद हर कोई संभावित उम्मीदवार और आगामी उप-चुनाव पर है.
शिवराज सिंह के इस्तीफे के बाद उप-चुनाव तय है. सवाल यही है कि इसमें भाजपा वहां से किसे अपना उम्मीदवार बनाती है?
बीजेपी के कई नेता बुधनी सीट पर दावेदारी ठोक रहे हैं. यह विस क्षेत्र विदिशा संसदीय क्षेत्र में. दोनों ही बीजेपी के गढ़ हैं.
राज्य में अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं.
'मामा' के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान बुधनी से भी 2023 के विधानसभा चुनाव में विधायक के नाते चुने गए थे.
दरअसल, कोई भी व्यक्ति एक सदन का ही सदस्य रह सकता है. ऐसे में मामा को विस की सदस्यता से इस्तीफा देना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -