अखिलेश यादव की वो एक जिद जिससे चंद्रशेखर आजाद I.N.D.I.A. में नहीं आए, अब हो रहा पछतावा!
यूपी के नगीना से लोकसभा सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की कमी अब विपक्ष के इंडिया ब्लॉक को खलने लगी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसीपीआई(एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य इस बात के संकेत देते हुए कहा कि जो संविधान-लोकतंत्र के साथ हैं, उन्हें I.N.D.I.A. में होना चाहिए.
चंद्रशेखर आजाद को इंडिया ब्लॉक में लाने को लेकर यूट्यूब चैनल 'यूपी तक' से दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि शुरुआत में लग रहा था कि बात कहीं हो रही है.
दीपांकर भट्टाचार्य के मुताबिक, बात कहां जाकर फंस गई, मुझे यूपी का बहुत आइडिया नहीं है. उन्होंने इसी सवाल पर अपना निजी रुख भी स्पष्ट कर दिया.
सीपीआई(एमएल) नेता ने बताया कि जो संविधान के पक्ष में मुखर आवाज हैं या जिनमें लोकतंत्र के लिए लड़ने की ताकत है, वे इंडिया गठबंधन के लिए बने हैं.
आगे दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि बेसिक पोजीशन यहीं से तय होनी चाहिए. जो राजनीतिक-वैचारिक रूप से यहां हैं, उन्हें I.N.D.I.A. के साथ होना चाहिए.
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चंद्रशेखर आजाद ने सपा चीफ अखिलेश यादव से नगीना सीट मांगी थी पर यूपी के पूर्व सीएम इस पर राजी न हुए.
बाद में आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के चंशेखर आजाद ने अकेले ही लड़ने का फैसला किया. उन्होंने नगीना सीट से चुनाव में चुनौती दी और जीत भी हासिल की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -