क्या सरकार मुस्लिम हितैषी है? Waqf Amendment Bill से नाराज हैं चंद्रशेखर; सरकार से पूछ लिए ये सवाल…
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बीते रोज (8 अगस्त 2024) लोकसभा में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया, जिसके बाद से ही सरकार को विपक्षी दलों के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है. इसको लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी सरकार से कई सवाल पूछ लिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचंद्रशेखर ने कहा कि जैसे ही बिल आया उसके बाद हमें चर्चा में बोलने का मौका ही नहीं दिया गया. कमजोर वर्गों की आवाज को पार्लियामेंट में दबाया जा रहा है. हमें जनता ने चुनकर भेजा है हम किसी की दया पर या नहीं है.
उन्होंने कहा कि बिल पास होने के बाद हमने उसे पर डिवीजन की मांग की, लेकिन उसे भी अनसुना कर दिया है. चंद्रशेखर ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था की जज कोई फैसला सुनाए और उसमें नियत हटा दी जाए तो हत्यारे और जज में कोई अंतर नहीं रहेगा.
चंद्रशेखर ने सवाल पूछा कि क्या सरकार मुस्लिम हितैषी है? क्या सरकार का एक भी कानून मुस्लिम हितैषी है? क्या सरकार ने एक भी योजना मुस्लिम हितैषी बनाई है? अब्दुल कलाम वाली योजना बंद कर दी. मदरसों के हेड भी खत्म कर दिए. उर्दू भर्तियां भी नहीं हो रही है.
सरकार कहीं से भी मुस्लिम हितेषी नहीं है. आर्टिकल 13-14 का वायलेशन किया गया. चंद्रशेखर ने कहा कि सरकार संविधान विरोधी कार्य करेगी और हम हाथ पैर हाथ धरे बैठे रहेंगे यह तो नहीं हो पाएगा. सरकार किसी भी बिल को पास करवा सकती है, लेकिन अगर गलत होगा तो हम आवाज उठाएंगे. जब इसकी कमेटी बनेगी तब भी हम आपत्ति दर्ज कराएंगे.
उन्होंने कहा कि जैनों के लिए कोई बिल क्यों नहीं लाया गया? जैनों के तीर्थ स्थान को लूटा जा रहा है. उनको परेशान किया जा रहा है. उनके लिए भी अल्पसंख्यक बोर्ड बनाया जा सकता था, लेकिन सरकार की निष्ठा ये है कि मुसलमान को कमजोर किया जाए. ये न्याय नहीं दमन हुआ है.
सरकार अगर इतनी ही मुस्लिम हितैषी है तो कितने मुस्लिम एमपी है यह भी बता दीजिए? कितने मुसलमानों को मंत्री बनाया गया? चंद्रशेखर ने कहा कि मैं उत्तर प्रदेश से आता हूं और वहां एक भी मुस्लिम इंस्पेक्टर चार्ज पर नहीं है. शायद एक भी मुस्लिम एसएसपी चार्ज पर नहीं होगा.उन्होंने कहा कि सरकार की नियत मुसलमान के पक्ष में नहीं है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -