Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तस्वीरें: जानिए गुजरात-हिमाचल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की सैलरी
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को 28 राज्यों के सभी सीएम में सबसे ज्यादा सैलरी मिल रही है. केसीआर के नाम से मशहूर और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख केसीआर तेलंगाना के सीएम के तौर पर 4,10,000 रुपये मासिक सैलरी मिलती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हर महीने 3,90,000 रुपये सैलरी के तौर पर मिलता है. इसके अलावा किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री को मुफ्त आवास, यात्रा भत्ता, चिकित्सा सुविधाएं आदि प्राप्त होते हैं.
उत्तर प्रदेश के दो बार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतिमाह 3,65,000 रुपये सेलरी के तौर पर मिलते हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्रियों को न केवल मुख्यमंत्री के रूप में उनका वेतन मिलता है, बल्कि वे विधानसभा या विधानपरिषद के सदस्यों के रूप में भी सैलरी प्राप्त करते हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर महीने 215,000 रुपये वेतन मिलता है. किसी भी राज्य के सीएम वेतन और भत्तों के साथ-साथ अन्य भत्ते और विशेषाधिकार पाने के भी हकदार होते हैं.
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल को सैलरी के तौर पर 321,000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं. बीजेपी ने विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री के पद से हटाकर भूपेंद्र भाई पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बना दिय था.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सैलरी के तौर पर प्रतिमाह 175,000 रुपये मिलते हैं. राज्यों का मुखिया वहां का 'मुख्यमंत्री' होता है. राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री की स्थिति केंद्र में प्रधानमंत्री के समान होती है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को वेतन के तौर पर प्रतिमाह 310,000 रुपये मिलते हैं. हिमाचल प्रदेश में इसी साल एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा. जबकि मतदान के बाद 8 दिसंबर को रिजल्ट घोषित होंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -